KGF 2: बेहद आलीशान होगा ‘रॉकी’ भाई का महल, Yash ने इस खूबसूरत महल में की है शूटिंग, देखें फोटोज

Yash film KGF 2 shot in Taj Falaknuma Palace: साउथ फिल्म स्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग हैदराबाद के इस खूबसूरत महल में हुई है। यहां देखिए इस पैलेस की तस्वीरें।

Yash film KGF 2 shot in Taj Falaknuma Palace: साउथ फिल्म स्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को लेकर दर्शकों का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहुबली 2 के बाद अगर दर्शकों को सबसे ज्यादा किसी फिल्म का इंतजार है तो वो है कन्नड़ फिल्म स्टार यश की केजीएफ 2, जिससे जुड़ी हर जानकारी पर दर्शकों की नजर रहती है। उनकी इस फिल्म को लेकर अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जिसके बाद सुपरस्टार यश के फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन अकाउंट ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि फिल्म स्टार यश ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद स्थित ताज फलकनुमा पैलेस में की है। बताया गया है कि यहां फिल्म के कुछ हिस्सों की और एक गाने की शूटिंग की गई है। इसके साथ ही इस खूबसूरत महल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं।

सेड गोविमेड नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ लिखा गया है, ‘केजीएफ टीम ने एक गाना की शूटिंग ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद में की है। ये तस्वीरें पैलेस की खुफिया जगहों की है। टीम ने ये शूटिंग 24 फरवरी 2020 के करीब 3 दिन तक की थी। चांसेज हैं कि इस पैलेस को रॉकी के महल के तौर पर दिखाया जाए।’ ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।


नोरा फतेही का होगा डांस नंबर
बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत नील बना रहे हैं। फिल्म में यश के अपोजिट लीड रोल में श्रीनिधि शेट्टी ही नजर आने वाली है। जबकि उनके साथ रवीना टंडन, संजय दत्त और भाग्यश्री जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म के एक आइटम सॉन्ग के लिए अदाकारा नोरा फतेही को चुना गया है। जबकि, इससे पहले केजीएफ चैप्टर 1 में मौनी रॉय के आइटम डांस ने ग्लैमर का तड़का लगाया था।

Source=https://www.bollywoodlife.com/hi/south-gossip/kgf-2-yash-film-shot-in-taj-falaknuma-palace-read-latest-south-movie-news-and-gossips-1821153/

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !